1 सदी से लेकर 21वीं सदी तक की मूर्तियां विराजमान हैं ।
ऐतिहासिक नगरी बाड़ी जिला रायसेन मैं स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बाड़ी कलाँ जोकि राजा विक्रम आदित्य की पत्नी अक्ला देवी द्वारा स्थापित करवाया गया था , यह मंदिर 2600 वर्ष पहले निर्मित किया गया था यहां पर 1 सदी से लेकर 21वीं सदी तक की मूर्तियां विराजमान हैं । इस मंदिर में पुर…