कलेक्टर श्री भार्गव ने शिविर आयोजन हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का लिया जायजा

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बरेली में 02 दिसम्बर को लगेगा विकासखण्ड स्तरीय शिविर


कलेक्टर श्री भार्गव ने शिविर आयोजन हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का लिया जायजा


रायसेन, 29 नवम्बर 2019
ग्रामवासियों की स्थानीय समस्याओं को जानकर उनका त्वरित निराकरण करने के लिए जिले के सभी विकासखण्डों में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बाड़ी विकासखण्ड के तहत हॉकी ग्राउण्ड बरेली में 02 दिसम्बर को आयोजित किए जा रहे आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के लिए की जा रही तैयारियों का कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जायजा लिया। उदयपुरा विधायक श्री देवेन्द्र पटेल ने भी शिविर आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री भार्गव से चर्चा की।
कलेक्टर श्री भार्गव ने शिविर स्थल का निरीक्षण कर शिविर में आने वाले लोगों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल, विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल, आवेदन लिए जाने के लिए बनाए जाने वाले काउन्टर स्थल का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविर में आने वाले लोगों को अपना आवेदन देने या शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अवि प्रसाद, एसडीएम श्री बृजेन्द्र रावत, पीओ डूडा श्री पीके चावला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  


कलेक्टर एवं सभी जिला अधिकारी करेंगे गांव का भ्रमण


बाड़ी विकासखण्ड के तहत बरेली में शिविर आयोजन के पूर्व 02 दिसम्बर को ही आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामवासियों की स्थानीय समस्याओं तथा आवश्यकताओं को जानने और उनके निराकरण हेतु कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, सीईओ जिला पंचायत श्री अवि प्रसाद सहित जिला अधिकारी बाड़ी विकासखण्ड के गांव का आकस्मिक भ्रमण करेंगे। गांव में भ्रमण के दौरान शासकीय स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केन्द्र आदि का निरीक्षण किया जाएगा तथा ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं तथा विकास के संबंध में चर्चा की जाएगी। 


शिविर स्थल पर मिलेगी योजनाओं की जानकारी


आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव भ्रमण के पश्चात दोपहर 02 बजे हॉकी ग्राउण्ड बरेली में लोगों की समस्याओं, शिकायतों आदि के निराकरण के लिए शिविर आयोजित किया गया है। शिविर स्थल पर सभी विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही विभाग से संबंधित शिकायत, समस्या या मांग आदि संबंधी आवेदन पत्र भी प्राप्त किए जाएंगे। 


लोगों की समस्याओं, शिकायतों का होगा त्वरित निराकरण


बरेली में आयोजित शिविर में आने वाले आवेदकों की समस्याओं तथा शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। समस्या, शिकायत का तत्काल निराकरण नहीं किए जाने की स्थिति में आवेदक को निराकरण करने की समय सीमा निर्धारित कर सूचना दी जाएगी। निर्धारित समय सीमा में समस्या के निराकरण के उपरांत निराकरण की सूचना विभाग द्वारा आवेदक को दी जाएगी तथा पोर्टल पर निराकरण की स्थिति अपडेट करनी होगी। शिविर की अवधि आवेदकों की सुनवाई पूर्ण होने या उनके द्वारा दिए जाने वाले आवेदनों के प्राप्त होने तक रखी जाएगी। पीआरओ/स0क्र0 344/11-2019