1 सदी से लेकर 21वीं सदी तक की मूर्तियां विराजमान हैं ।

ऐतिहासिक नगरी बाड़ी जिला रायसेन मैं स्थित श्री  1008 आदिनाथ  दिगंबर जैन  अतिशय क्षेत्र बाड़ी कलाँ जोकि राजा विक्रम आदित्य की पत्नी अक्ला देवी द्वारा स्थापित करवाया गया था ,


यह मंदिर 2600 वर्ष पहले निर्मित किया गया था यहां पर 1 सदी से लेकर 21वीं सदी तक की मूर्तियां विराजमान हैं ।


 इस मंदिर में पुरातन कलाओं की चित्र कला भी दीवारों पर चित्रित है , क्षेत्र के कई अतिशय  है,  लो


ने सुना है कि यहां पर रात मैं ढोल मंजीरो की ध्वनि सुनाई दी गई थी, क्षेत्र पर आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज ससंग का 3 बार आगमन हो चुका है
 पिछले 23 वर्षों से यहां पर बड़े बाबा श्री 1008 आदिनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक प्रतिवर्ष किया जाता है इस वर्ष भी 21, 22, 23 जनवरी 2020 को महामस्तकाभिषेक का कार्यक्रम रखा गया है


जिसमें रायसेन जिले से बा दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और इस क्षेत्र के अतिशय का अनुभव लेते हैं ।साथ ही बाड़ी नगरी से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित अमरावत कलाँ मे श्री जिनेंद्र देव की प्रतिमाएं खुदाई के दौरान अक्सर मिला करती हैं।